ब्राह्मण को उपदेश – साखी श्री गुरु अमर दास जी

ब्राह्मण को उपदेश

एक दिन श्री गुरु नानक देव जी के पास एक ब्राह्मण जिनका नाम पांधा बूला था, हाजिर हुआ| उसने गुरु जी से प्रार्थना की कि महाराज! मुझे ब्राह्मण जानकार मुझ से कोई भी सेवा नहीं कराता|

ब्राह्मण को उपदेश सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

मेरा कल्याण कैसे होगा? मुझे आप ही कोई उपाय बताएं| गुरु जी कहने लगे कि तुम गुरबाणी का पाठ किया करो| प्रेमपूर्वक कथा करो| सत्य का संग करो| उसे सुनकर सभी को सुनाया करो| गुरबाणी लिखकर सिक्खों को दिया करो अगर कोई प्रेमपूर्वक भेंट दें तो संतोख से ग्रहण करो| अगर आपको उनसे कुछ न भी हासिल हो तो कुछ न मांगा करो| आपकी यही सेवा फली भूत होगी जो आपको ज्ञान से प्रकाशित करेगी|

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products