सचखण्ड से निरंकारी उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी
गुरु जी नित्य की मर्यादा के अनुसार नदी में स्नान करने गए तो अपने वस्त्र सेवादार को पकड़ा कर नदी में गोते लगाने लगे| वे इस तरह अलोप हुए कि बाहर न आए| सेवादारों ने यह बात नवाब व जीजा जै राम को बताई| उन्होंने गुरु जी को ढूंढने की पूरी कोशिश की, जाल भी डलवाए, परन्तु आप का पता न चला|
“सचखण्ड से निरंकारी उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
तीन दिन के पश्चात् गुरु जी वेईं नदी से बाहर आए तो दर्शन करने वालों की भीड़ लग गई| स्नेहियों ने पूछा, महाराज! आप तीन दिन नदी में किस तरह रहे? गुरु जी ने उत्तर दिया, यहां से हम निरंकार के पास सचखण्ड गए थे| निरंकार ने हमें आज्ञा दी कि आप लोगों में प्रेमा भक्ति पैदा करके सत्य का प्रचार करो| वहां गुरु जी ने विनयपूर्वक शब्द का उच्चारण भी किया|
मंत्र – ੴसतिनामु करता पुरखु निरभउ निरवैर अकाल मूरति अजूनि सैभं गुर प्रसादि (जपुजी साहिब) दिया| प्रसन्न होकर अकाल पुरख ने यह गुरु मन्त्र दिया और उन्होंने आज्ञा दी इसको आप जपो और कलयुग के जीवों के कल्याण के लिए उनसे इसका जाप कराओ|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products