कौड़े राक्षस को तारना – साखी श्री गुरु नानक देव जी
श्री गुरु नानक देव जी विध्यांचल के दक्षिणी जंगलों में गए| वहां कौड़ा नाम का राक्षस रहता था जो इन्सानों को तलकर खाता था| कौड़ा राक्षस मरदाने को तल कर खाने लगा था| परन्तु गुरु जी ने वहां समय पर पहुंच कर मरदाने की रक्षा की|
“कौड़े राक्षस को तारना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
गुरु जी ने उससे कहा कि तुम्हें जीवों के ऊपर रहम व दया का भाव रखना चाहिए| मेहनत की कमाई करना व नाम स्मरण का भी उपदेश दिया| इस प्रकार गुरु जी ने उसे दैंत से देवता का जीवन बख्श दिया|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products