गुरु जी को गोपाल पांधे के पास पढ़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी
बाबा कालू जी ने शुभ दिन वार पूछ कर आपको नए वस्त्र पहना कर पांधे के पास भेज दिया| आप उनके लिए कुछ नकदी व मिष्ठान भी साथ लेकर गए|
“गुरु जी को गोपाल पांधे के पास पढ़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
महिता कालू जी गोपाल पांधे के साथ हिन्दी पढ़ाने की बात पक्की करके घर आ गए| पांधा भी गुरु जी को बुलार के पटवारी कालू चन्द का पुत्र समझ कर बड़े प्यार से पढ़ाने लगा| आपकी स्मरण शक्ति को देखकर पांधा प्रशंसा करते व कालू जी को बताते कि आपका पुत्र कितना होनहार है|
एक दिन श्री गुरु नानक देव जी पांधे से कहने लगे पांधा जी| यह बन्धन रूपी लेखा अब मुझसे वही पढ़ा जाता| आप मुझे यमों के बन्धन से मुक्त होने को लेखा बताएं| आपने वहां शब्द का उच्चारण भी किया|
आपके विचार सुनकर पांधे ने कहा कि आपके विचार उत्तम है| नाम जपने वालों को गरीबी की दशा में देखा जाता है| मरना भी सबका समान होता है| पांधा जी! ज्ञानी व अज्ञानी के मरने में अन्तर है| अज्ञानी पुरुष चिन्ता व शोक के साथ कई विषय विकारों को साथ लेकर मरते है, मगर ज्ञानी व्यक्ति परमात्मा को अंग संग देखते हुए व यमों से निर्भय होकर शरीर त्यागते है| आप जी के वचन सुनकर पांधे ने हाथ जोड़कर आपसे क्षमा मांगी|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products