Homeपरमार्थी साखियाँफ़क़ीर और साहूकार

फ़क़ीर और साहूकार

एक फ़क़ीर का नियम था कि वह जिस गाँव में जाता था, रोटी ऐसे व्यक्ति के घर खाता था जिसकी कमाई हक़ की होती थी| वह पहले पूछताछ कर लेता था| एक दिन इत्तफ़ाक़ से वह एक जंगल में जा रहा था| वहाँ उसे एक आदमी मिला| फ़क़ीर ने उससे पूछा कि पासवाले गाँव में क्या कोई हक़ की कमाई करनेवाला व्यक्ति है? उसने कहा कि अमुक साहूकार है| पूछा, “उसके पास कितना रुपया है?” कहने लगा कि एक लाख के क़रीब| “उसके कितने पुत्र हैं?” “चार|”

यह पूछकर वह उस गाँव में गया| साहूकार के पास पहुँचा और कहा, “लाला जी, रोटी खानी है|” साहूकार ने कहा, “आओ महात्मा जी, बड़ी ख़ुशी से खाओ|” फिर फ़क़ीर ने कहा कि केवल दो बातें आपसे पूछनी हैं| साहूकार ने कहा, “हुक्म करो|” महात्मा ने पूछा कि आपके पास कितना रुपया है? साहूकार ने जवाब दिया कि पचास हज़ार| फिर पूछा कि तुम्हारे कितने पुत्र हैं? साहूकार ने जवाब दिया कि एक| महात्मा उठकर चल पड़ा|

यह सोचते हुए कि साहूकार झूठ बोल रहा है, फ़क़ीर उसके घर से जाने लगा| साहूकार को बड़ी हैरानी हुई| साहूकार ने हाथ जोड़कर अर्ज़ की, “महात्मा जी, नाराज़ हो गये, चल क्यों पड़े?” महात्मा क्रोधित होकर बोला कि मैंने तो तुमको धर्मात्मा समझा था| हक़ की कमाईवाला समझा था| तू तो झूठ की गठरी निकला| तू बता! मैं तेरे पुत्र ले जाता कि तेरी कमाई बाँट लेता? साहूकार ने उत्तर दिया, “महात्मा जी, पहले मेरी अर्ज़ सुन लो, रोटी चाहे खाओ, चाहे न खाओ| मेरा एक बेटा परमार्थ में मेरी मदद करता है, बाक़ी सब शराबी-कबाबी हैं| वे अपना पिछला क़र्ज़ वसूल करने आये हैं| और मैंने आज तक पचास हज़ार रुपया परमार्थ में लगाया है| बाक़ी का पता नहीं चोरों ने ले जाना है कि ठगों ने| इसलिए मैंने कहा था कि मेरा एक पुत्र है और पचास हज़ार रुपया है|” फ़क़ीर ने दयालु होकर मुस्कराते हुए कहा, “बेटा! माफ़ करना| मुझे अब पता चला कि आपने सच बोला था| मैं बड़ी प्रसन्नता से आपका भोजन स्वीकार करूँगा|”

मतलब यह है कि जो धन और सम्बन्धी परमार्थ में मदद दें, वही असल में अपने हैं|

मम कारण सब परिहरै, आपा अभिमान|
सदा अखंडित उर धरै, बोलै भगवान|| (सन्त दादू दयाल)

FOLLOW US ON:
एक घड़ी क