शुभ दीपावली उपहार: रोशनी का पर्व
दीपावली के पर्व में उपहार हमेशा से ही एक अभिन्न व् अटूट अंग रहे है। रिवाज़ के तौर पर इस पर्व पर सबको उपहार देने का प्रचलन है। वास्तव में हम उपहार के रूप में सबके साथ प्यार, सत्कार, सदभावना, ख़ुशी, उमंग को बाँटते है। दीवाली पूजा के पश्चात् व पटाखों को चलाने से पहले उपहारों का आदान – प्रदान किया जाता है। सबमे एक होड़ सी लगी रहती है की किसको कितने उपहार मिलेंगे या कौन कितने अच्छे उपहार देगा।
दूरियाँ बढ़ने से आजकल उपहार अपने नाते रिश्तेदारों के प्रति शुभ कामनाये, प्यार व् अपनापन जताने का एक जरिया बन चुके है। आजकल आधुनिक समय में कई तरह के उपहार है जो की दिए जाते है। आईये हम भी आपको कुछ ऐसे ही लोकप्रिय उपहारों के बारे में बताते है :
1दीवाली की मिठाई
अपने प्यार व शुभ कामनाओं को व्यक्त करने का सर्वोत्तम जरिया है मिठाई : आजकल यह बहुत ही आकर्षित पैकिंग में मार्किट में मौजूद है। इसकी बहुत सारी किस्मे बाज़ार में प्रचलित है।
2दीवाली पूजा थाली
मंगलकारी लक्ष्मी – गणेश जी की पूजा थाली बहुत सारी किस्मो में बाजार में उपलब्ध है जिनको फूलों, सुनहरी गोटे, प्रतिमा, कटोरी (कुमकुम चावल के साथ), दीये के साथ सज्जित किया जाता है।
3गणेश – लक्ष्मी गिफ्ट्स
अपने घर इनकी सुन्दर प्रतिमा को लाये व खुद को आशीर्वादों से प्रफुल्लित पाए।
4दीवाली चाँदी के गिफ्ट
दिव्य रम्यता से भरपूर शुद्ध चाँदी की थाली, प्रतिमा, गहने, सिक्के आप उपहार के तौर पर दे सकते है।
5दीवाली सोने के गिफ्ट
सोने का इस पर्व में खास महत्त्व है इसके बिना यह पर्व अधूरा सा रहता है। चूँकि इस धातु को एक विशिष्ट दर्जा मिला हुआ है इसके उपहार अपने आप में एक अलग ही शान रखते है।
6दीवाली के दीये व् मोमबत्तियाँ
इस दिन को अलग अलग सामान जैसे की मिट्टी, ब्रास, चाँदी, चिकनी मिट्टी आदि से दीये बनाये जाते है जिनको उपहार रूप दिया जाता है।
यह सारे उपहार इस महान पर्व का एक अटूट हिस्सा है जिसके बिना इसकी चमक फीकी है।
Ms. Ginny Chhabra (Article Writer)