शिवाक्षार पाचक चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ – Health Benefits of Shivacshar Digester Powder
नुस्खा – हींग, कालीमिर्च, अजवायन, छोटी हरड़, शुद्ध सज्जीखार तथा सेंधा नमक – सभी चीजें बराबर की मात्रा में लेकर कूट-पीस लें| फिर इसे तीन बार कपड़े से छानें| अब शीशी में बंद करके रख लें|
“शिवाक्षार पाचक चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Health Benefits of Shivacshar Digester Powder Listen Audio
शिवाक्षार पाचक चूर्ण – मात्रा व सेवन विधि
– एक चम्मच चूर्ण पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करें| जब पेट में गैस बढ़े तो भी सेवन करें|
शिवाक्षार पाचक चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं:
– यह चूर्ण वायु तथा वात के छोटे-मोटे रोगों को दूर करता है| इसके सेवन से पेट की अग्नि ठीक होती है| अपान वायु बाहर निकल जाती है और कब्ज दूर होता है| यह बच्चों के लिए भी उपयोगी है|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)
Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online
Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products
50000+ Products