जिमीकंद के 3 स्वास्थ्य लाभ – 3 Health Benefits of Yam
इसकी प्रकृति गर्म व शीतल है तथा इसका स्वाद कसैलापन लिए होता है| यह पाचाकाग्नि को प्रदीप्त करता है| शरीर के अनेक विकारों को दूर करने के लिए एक औषधि के रूप में भी इसका उपयोग किया जाता है|
जिमीकंद के 3 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:
1. चर्म रोग
दाद, खुजली, कोढ़ भी जिमीकंद की सब्जी खाने से ठीक होते हैं| निरन्तर लम्बे समय तक इसकी सब्जी खानी चाहिए|
2. बादी बवासीर
बवासीर (अरक्तस्त्रावी) में जिमीकंद की सब्जी में कम मसाले डालकर खाने से लाभ होता है|
3. खूनी बवासीर
(रक्तस्त्रावी) चावल और इमली के पत्तों के साथ जिमीकंद की सब्जी बनाकर खाने से लाभ होता है|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)