Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभतोरई के 10 स्वास्थ्य लाभ – 10 Health Benefits of Ridge Gourd

तोरई के 10 स्वास्थ्य लाभ – 10 Health Benefits of Ridge Gourd

तोरई के 10 स्वास्थ्य लाभ - 10 Health Benefits of Ridge Gourd

उष्ण प्रकृति वालों को एवं पित्तजन्य व्याधियों में तोरई का सेवन विशेष हितकर है| यह मधुर, पित्तनाशक, कफ-वात वर्धक, मृदु-रेचक, कृमि-नाशक, मूत्रल ज्वर, रक्त पित्त तथा कुष्ठादि विकारों में पथ्यकर व लाभप्रद है|

तोरई के 10 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. पीलिया

तोरई को मंदी आग में दबाकर उसको भूनें और फिर उसका भुरता-सा बना लें| फिर इसका रस निचोड़कर, थोड़ी मिश्री मिलाकर पिएं| यह पीलिया में अत्यन्तं लाभकारी है|


2. उच्च रक्तचाप

हाई ब्लड प्रेशर में आधा तोरई का रस (दो चम्मच रस) में थोड़ा-सा पानी मिलाकर दिन में तीन बार पीने से लाभ होता है और बढ़ा हुआ रक्तचाप भी सामान्य हो जाता है|


3. बवासीर

बवासीर के मस्सों पर तोरई के पत्तों को पीसकर लेप करने से लाभ हो जाता है|


4. तलुवों की जलन

तोरई का रस तलुवों पर मलने से तलुवों की जलन शान्त हो जाती है|


5. दांत-दर्द

50 ग्राम तोरई और 12 ग्राम लहसुन – दोनों को पीसकर आधा किलो पानी में उबालें| जब पानी आधा रह जाये तो उसे छानकर ठंडा होने पर कुल्ला करें| दांत-दर्द शीघ्र दूर हो जाएगा|


6. गुर्दे का दर्द

तोरई के टुकड़े गर्म करके दर्द वाले स्थान पर, इसके रस की मालिश करके लेप करने से दर्द तत्काल कम हो जायेगा|


7. यक्ष्मा

उबली हुई तोरई के रस को पीने से यक्ष्मा में लाभ होता है|


8. तिल्ली

तोरई के बीज पीस कर और गर्म करके लेप करने से तिल्ली की सूजन दूर हो जाती है|


9. नेत्र रोग

नेत्रों पर यदि फुंसियां आदि हो जाएं तो तोरई के पत्तों के रस की दो-तीन बूंदें डालने से ही आराम हो जाता है|


10. जलन

तोरई की तरकारी खाने से मूत्र की जलन समाप्त हो जाती है|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products

 

चना के 35