Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभराई के 7 स्वास्थ्य लाभ – 7 Health Benefits of Rai

राई के 7 स्वास्थ्य लाभ – 7 Health Benefits of Rai

राई दो रंगों में मिलती है – लाल और सफेद| दोनों बहुत गुणकारी एवं अग्नि प्रदीप्तकारी हैं| राई के सेवन से पेट की अग्नि तीव्र होती है जो भोजन पचाने में सहायता करती है| यह पेट के कीड़े मारती है और खाज-खुजली को नष्ट करती है| यह खाने में कुछ तेज तथा चरपरी-सी होती है|

“राई के 7 स्वास्थ्य लाभ” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Health Benefits of Rai Listen Audio

इससे सर्दी-जुकाम, उल्टी, मूर्च्छा, मासिक धर्म, हिचकी, पेट का दर्द, वायु विकार आदि बहुत से रोगों का शमन कर देती हैं| इसका चिकित्सीय उपयोग निम्नवत् हैं –

 

राई के 7 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. जुकाम और सर्दी

राई को पीसकर इसका लेप छाती, नाक तथा पैर के तलवों पर करना चाहिए| तीन-चार दिनों में जुकाम एवं सर्दी शान्त हो जाएंगे|


2. पेट का दर्द

राई का चूर्ण 2 ग्राम की मात्रा में खाकर ऊपर से पानी पी लें| पेट का दर्द तुरन्त रुक जाएगा|


3. वायु विकार

यदि शरीर के किसी जोड़ या हड्डी में वायु विकार के कारण दर्द हो तो राई को पीसकर उसका लेप लगाएं| यह लेप जोड़ों के दर्द को शीघ्र ही ठीक कर देता है|


4. उल्टी

राई को पानी में पीसकर पेट तथा गले में उसका लेप लगाने से उल्टी तत्काल रुक जाती है|


5. मूर्च्छा

राई को पीसकर बार-बार सुंघाने से बेहोशी दूर हो जाती है|


6. हिचकी

राई को पानी में उबालकर, गुनगुना पानी पीने से हिचकियां फौरन रुक जाती हैं|


7. मासिक धर्म

राई को पीसकर चूर्ण बना लें| फिर 3 ग्राम चूर्ण भोजन से पहले खाएं| इससे मासिक धर्म खुलकर आ जाएगा|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products
लौंग के