Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभपिस्ता के 3 स्वास्थ्य लाभ – 3 Health Benefits of Pistachios

पिस्ता के 3 स्वास्थ्य लाभ – 3 Health Benefits of Pistachios

पिस्ता के 3 स्वास्थ्य लाभ - 3 Health Benefits of Pistachios

आंतरिक क्षमताओं की तुलना में यह बादाम के समकक्ष होता है, तथा मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने वाला है| यह हृदय और आमाशय को बलिष्ठ बनाता है| रक्त=विकार में अमृत-तुल्य है| भारी, गर्म बल और वीर्य को बढ़ाता है एवं स्वादिष्ट, पौष्टिक एवं सुगंधित होता है|

पिस्ता के 3 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. स्मरण-शक्ति

जिन बच्चों या बड़ों की स्मरण-शक्ति कमजोर हो, उन्हें पिस्ता का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए| यह हृदय को भी शक्ति प्रदान करता है|


2. नपुंसकता

पिस्ते से पतला वीर्य गाढ़ा हो जाता है, अर्थात् वीर्य की अत्यधिक वृद्धि होती है, जिस कारण नपुंसकता दूर हो जाती है|


3. गर्भस्त्राव

जिन स्त्रियों का गर्भस्त्राव होता है, उन्हें पिस्ता प्रयोग करना चाहिए| पिस्ते में विटामिन-ई होता है, जिससे गर्भ की स्थापना कायम रहती है|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products