Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभसुपारी के 5 स्वास्थ्य लाभ – 5 Health Benefits of Areca Nut

सुपारी के 5 स्वास्थ्य लाभ – 5 Health Benefits of Areca Nut

सुपारी के 5 स्वास्थ्य लाभ - 5 Health Benefits of Areca Nut

सुपारी भोजन के बाद मुख-शुद्धि के रूप में ली जाती है| यह मुख-शुद्धि के अतिरिक्त मसूड़ों को भी दृढ़ करती है, ओत दांतों के मल को दूर करती है| सुपारी का सेवन करने से वातवाहिनियां सबल बनती हैं|

सुपारी के 5 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. मुंह के छाले

सुपारी और बड़ी इलायची के भस्म को मुंह में भुरभुराने से मुंह के छाले मिट जाते हैं|


2. मधुमेह

सुपारी और खैर की छाल के क्वाथ को शहद के साथ पिलाने से मूत्र के साथ शक्कर आना बन्द हो जाती है|


3. मसूड़ों से रक्तस्त्राव

सुपारी को जलाकर मंजन के रूप में उपयोग करने से मसूड़ों में बहने वाला खून बन्द हो जाता है|


4. वमन

सुपारी और हल्दी के चूर्ण को शर्करा के साथ फांकी लेने से वमन बन्द हो जाती है|


5. सुपारी पापक

विशिष्ट योग से निर्मित सुपारी पाक के सेवन से बल, वीर्य एवं कांति में वृधि होती है| वृद्ध पुरुष युवा बन जाता है, नेत्र-ज्योति तेज होती है| स्मरण-शक्ति तीव्र होती है| किसी भी अंग से रक्तस्राव होता हो, तो बन्द हो जाता है|

अन्य लाभ

सुपारी मोहक, स्वादिष्ट, रुचिजनक, मल, पित्त, कफ एवं दुर्गन्ध को दूर करने वाली होती है| पाचक एवं स्निग्ध होती है| उदर रोग को दूर करती है| अग्नि को उत्तेजित करती है| लेकिन अधिक सम्पर्क से गुण भी दोष में परिवर्तित हो जाते हैं| अत: सुपारी का सम्पर्क भी समय-समय पर उचित है|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products