Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभमूंगफली के 4 स्वास्थ्य लाभ – 4 Health Benefits of Peanut

मूंगफली के 4 स्वास्थ्य लाभ – 4 Health Benefits of Peanut

मूंगफली के 4 स्वास्थ्य लाभ - 4 Health Benefits of Peanut

इसमें विटामिन-बी होता है| तेल की आवश्यकता पूर्ति के लिए यह संसार भर में दूसरे नम्बर की वस्तु है| हेमोफिलिया एक भयानक और जानलेवा रोग है, जिसमें रक्त के भीतर जमने की शक्ति नहीं रहती| तनिक-सी भी खरास या रगड़ लग जाने से इतना रक्तस्त्राव होता है कि रोग की मृत्यु निश्चित हो जाती है|

आधुनिक पैथी में इसकी कोई प्रमाणिक चिकित्सा उपलब्ध नहीं है| स्वदेशी चिकित्सा में इसकी चिकित्सा केवल और केवल मूंगफली है| यह हेमोफिलिया रोग में जादू जैसा प्रभाव डालती है| यही नहीं आज मूंगफली का तेल त्वचा की प्रत्येक विकृति पर प्रयोग किया जाता है| यह मीठा और आंतों के लिए संकोचक होता है| लेकिन यह बात, कफ और खांसी को पैदा करता है| निम्न रोगों में भी मूंगफली बहुत लाभकारी है|

 

मूंगफली के 4 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. होठ

नहाने से पहले हथेली में चौथाई चम्मल मूंगफली का तेल लेकर उंगुली से हथेली में रगड़ें और फिर होठों पर इस तेल की मालिश करें| होठों के लिए यह लाभप्रद है|


2. त्वचा का सूखापन

सर्दियों में त्वचा में सूखापन आ जाता है| जरा-सी मूंगफली का तेल, दूध और गुलाबजल मिला कर मालिश करें| बीस मिनट बाद स्नान कर लें| इससे त्वचा का सूखापन ठीक हो जाएगा|


3. गर्भावस्था

गर्भकाल में साठ ग्राम मूंगफली नित्य खाने गर्भस्थ शिशु की प्रगति में लाभ होता है|


4. दूध वृद्धि

नित्य कच्ची मूंगफली खाने से दूध पिलाने वाली माताओं का दूध बढ़ता है|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products

 

आम के 28 स