मक्खन के 2 स्वास्थ्य लाभ – 2 Health Benefits of Butter
मक्खन एक दुग्ध-उत्पाद है जिसे दही, ताजा या खमीरीकृत क्रीम या दूध को मथ कर प्राप्त किया जाता है। क्या आप जानते हैं, कि मक्खन खाने के भी अपने ही कुछ फायदे हैं।
मक्खन के 2 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:
1. यक्ष्मा
यक्ष्मा के रोगियों के लिए मक्खन खाना लाभदायक है|
2. जलन
हाथ-पैरों में जलन, बोदरी माता से शरीर में गर्मी हो तो मक्खन और मिश्री समान मात्रा में मिला कर दो चम्मच प्रात: नित्य चाटें|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)