Homeआध्यात्मिक न्यूज़सूर्य में शिक्षा लाभ के लिए क्या करे

सूर्य में शिक्षा लाभ के लिए क्या करे

सूर्य में शिक्षा लाभ के लिए क्या करे

सूर्य शिक्षा ज्ञान का स्वाभाविक स्वामी है। कुंडली में यह शिक्षा की स्थिति को स्पष्ट करता है। सूर्य यह भी बताता है कि आप शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं। सूर्य व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने योग्य भी बनाता है। सूर्य के कमजोर होने से शिक्षा प्राप्त करने में समस्याएं आती हैं।

कब सूर्य शिक्षा के लिए बाधा उत्पन्न करता है?

– सूर्योदय के बाद देर तक सोने से

– अंधेरे घर में या कमरे में रहने पर

– अपने पिता का सम्मान न करने पर

– लेटकर पढ़ने लिखने पर

– ज्यादा पेट भरकर खाने से

 

कब सूर्य शिक्षा में सहायता करता है?

– प्रातःकाल जल्दी उठने पर

– साफ़ सुथरे तरीके से रहने पर

– सूर्य की रौशनी का लाभ उठाने पर

– पिता और गुरुजनों का सम्मान करने पर

– खान पान शुद्ध रखने पर

 

सूर्य से शिक्षा में लाभ लेने के लिए क्या करें?

– प्रातःकाल सूर्य को जल अर्पित करें

– सूर्य के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें

– ज्यादा समस्या हो तो गायत्री मंत्र का जाप करें

– लकड़ी की मेज-कुर्सी पढ़ने के लिए प्रयोग करें

– सलाह लेकर एक माणिक्य धारण करें

– पिता के चरण स्पर्श जरूर करें

 

तेजस्वनी पटेल, पत्रकार (+91 9340619119)

– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)

 

FOLLOW US ON: