सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में ‘विश्व एकता सत्संग’
लखनऊ, 26 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व-एकता सत्संग’ में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद्, सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि हम शिक्षक हैं और हम अभिभावक भी हैं, अतः हमारा पूरा प्रयास यही होना चाहिए कि हम अपने बच्चों को जीवन मूल्यों व संस्कारों की शिक्षा देकर उन्हें महान बनायें। हमें प्रभु का प्रकाश इन बच्चों में भरना है और उन्हें प्रकाशवान बनाना है। ईश्वर के अस्तित्व के कारण ही मनुष्य की बुद्धि एवं समस्त इन्द्रियां कार्य करती हैं। डा. भारती गांधी ने आगे कहा कि प्रत्येक युग में विभिन्न धर्मों के अवतार अपने-अपने संदेश के साथ अवतरित हुए हैं। प्रभु के इन संदेशों से भावी पीढ़ी को अवगत कराने की जिम्मेदारी हमारी ही है तभी मानव जाति मे ंनव-शक्ति का निर्माण होगा एवं इस युग के बच्चे ऋषि-मुनियों से भी अधिक ज्ञानी होंगे। इससे पहले, डा. गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर विश्व एकता संत्संग का विधिवत् शुभारम्भ किया जबकि सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर गीतों व भजनों का समाँ बाँधकर सत्संग प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी सारगर्भित विचार रखे। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ