जानें, नए काम की शुरुआत करने से पहले रखे कौन सी बातो का ध्यान
2019 में आप बहुत से कार्यों की शुरुआत करने जा रहे होंगे। नया कार्य कब और कैसे शुरू होना चाहिए, इसके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपके कार्य में किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी। चलिए जानते हैं नए कार्य से जुड़ीं महत्वपूर्ण बातें।
कुंडली में गुरु अथवा शुक्र की दशा चलने परगोचर से गुरु और शनि दोनों के मजबूत होने पर साढे साती उतरने के तुंरत बाद भी नया काम शुरु होता है।
भाग्येश अथवा सप्तमेश की दशा चलने पर भी नया काम शुरु होता है।
नया काम शुरु करने में क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए?
1. दिन समय और स्थान का सही चुनाव करना चाहिए।
2. उस दिन चन्द्र बल और तारा बल मजबूत होना चाहिए।
3. काम के हिसाब से नक्षत्र का चुनाव होना चाहिए अथवा।
4. राशियों के हिसाब से दिन का चुनाव किया जाना चाहिए।
5. उस दिन से सम्बंधित शुभ वस्तु खाकर ही काम की शुरुआत करें।
किस राशि वाले को कौन से दिन, क्या खाकर नया काम शुरु करना चाहिए ?
मेष– गुरुवार, सरसों खाकर
वृष– शनिवार, घी खाकर
मिथुन– शुक्रवार, दही खाकर
कर्क– मंगलवार, गुड खाकर
सिंह– रविवार, पान खाकर
कन्या– बुधवार, धनिया
तुला– शुक्रवार, दही खाकर
वृश्चिक– रविवार, पान खाकर
धनु– गुरुवार, पीली मिठाई
मकर– सोमवार, दही और चीनी
कुम्भ-शनिवार, घी खाकर
मीन– बुधवार, धनिया खाकर
– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)