Homeआध्यात्मिक न्यूज़चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

लखनऊ, 13 अक्टूबर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आई.टी.एम.ओ.-2019) का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व विशेषज्ञों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा समाँ बाँधा, तो वहीं दूसरी ओर प्रख्यात गणित विशेषज्ञों फिलीपीन्स से पधारे डा. सिमोन एल चुआ एवं ताईवान से पधारे प्रो. वेन सीन सन की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चांद लगा दिये। विदित हो कि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आई.टी.एम.ओ.-2019 का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 17 देशों फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, नेपाल, यू.ए.ई., बांग्लादेश, भूटान, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, रूस, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, फिनलैण्ड एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 बाल गणितज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र., ने कहा कि विश्व के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. गोमती नगर का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। इस आयोजन ने युवाओं को स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है कि सब मिलकर मानव ज्ञान को सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए उपयोग करने का संकल्प लें। उन्होंने आगे कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम हमारा सदैव आदर्श रहा है और यह आयोजन इसी महान विचारधारा का प्रतीक है।

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

इससे पहले, ‘आई.टी.एम.ओ.-2019’ में प्रतिभाग हेतु पधारे छात्र व गणित विशेषज्ञ आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिलीपीन्स से पधारे लेखक एवं शिक्षाविद् डा. साइमन एल चुआ ने कहा कि कम्प्यूटर, विज्ञान व अन्य सभी विषयों की आधारशिला गणित ही है। यदि गणित का विकास न हुआ होता तो वर्तमान में हम जो वैज्ञानिक प्रगति देख रहे हैं वह सिर्फ कल्पना होती वास्तविकता नही। वास्तव में आज की वैज्ञानिक प्रगति का श्रेय भी गणित विषय को जाता हैं। इसी प्रकार प्रो. वेन सीन सन, चेयरमैन, आई.एम.सी. एक्जीक्यूटिव बोर्ड, ताईवान ने कहा कि वास्तव में गणित ही सभी विषयों की जननी है। गणित विषय में प्रारम्भ में छात्रों को कुछ कठिनाइयां आती हैं किन्तु इनसे विचलित होने की आवश्यकता नही है। बचपन से ही छात्रों में गणित की रुचि पैदा करनी चाहिए और घरेलू जीवन में गणित की जो उपयोगिता है उससे छात्रों को अवगत कराते रहना चाहिए।

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

चार-दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिलीपीन्स से पधारे छात्रों ने कहा कि वे गणित प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान का प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही विभिन्न देशों के छात्रों से दोस्ती करने का अवसर भी मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका से पधारे छात्रों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन प्रतियोगिताआंे में जीतने का तो है पर उससे भी अधिक है भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता से सीख लेने का। बुल्गारिया से पधारे छात्रों ने कहा कि गणित तथा विज्ञान ने पूरी दुनियाॅ को एक दूसरे के निकट लाकर खड़ा कर दिया है और पूरी दुनियाॅ सिमट कर एक गांव के रूप में विकसित हो गई है। इसी प्रकार नेपाल से पधारे छात्रों ने कहा कि हमें अपने ज्ञान का उपयोग मानवता की भलाई के लिये करना चाहिए न कि उसके विनाश के लिए। इण्डोनेशिया से पधारे छात्रों का कहना था कि सारे विश्व की एक व्यवस्था बनाकर ही मानवता का विकास किया जा सकता है। इसी प्रकार देश-विदेश से पधारे छात्रों ने जोर देकर कहा कि हम संसार के सभी बाल वैज्ञानिकों से अपील करते हैं कि वह विज्ञान तथा गणित का उपयोग मानवता की भलाई के लिए करने का संकल्प लें।

आई.टी.एम.ओ.-2019 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि आई.टी.एम.ओ. की प्रतियोगिताएं इस प्रकार आयोजित की गई हैं जिससे देश-विदेश से पधारे बाल गणितज्ञों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी योग्यता को परखने का अवसर प्राप्त हो, साथ ही साथ उनमें भाईचारा, मैत्री, एकता व सौहार्द की भावना भी विकसित हो। श्रीमती अनन्त ने बताया कि आई.टी.एम.ओ.-2019 के अन्तर्गत देश-विदेश के बाल गणितज्ञ इण्डिविजुअल कान्टेस्ट, टीम कान्टेस्ट एवं पजल चैलेन्ज आदि प्रतियोगिताओं में अपने गणित ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही प्रख्यात गणितज्ञों से गणित के गुर भी सीखेंगे व मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मात्र एक कुशल गणितज्ञ बनाना ही नहीं है अपितु इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को अच्छे बुरे की पहचान करने वाला एक संवेदनशील विश्व नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि गणित विषय मानव जाति की एकता का जितना प्रभावशाली माध्यम है उतना शायद और कोई विषय नहीं क्योंकि गणित एक ऐसा विषय है जो किसी भेदभाव, ऊँचनीच को नहीं मानता। अच्छे कार्य के नतीजे भी अच्छे ही होंगे, यही जीवन का गणित है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘आई.टी.एम.ओ.-2019’ की समस्त प्रतियोगिताए व समापन समारोह सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न होंगे। प्रतियोगिताओं का सिलसिला कल 14 अक्टूबर से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो जायेगा, जिसमें देश-विदेश के बाल गणितज्ञ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्ययम से अपनी गणित प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करेंगे। कल, 14 दिसम्बर को जूनियर व सीनियर वर्ग व्यक्तिगत व टीम स्पर्धाए आयोजित की जायेंगी।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: