Home2011 (Page 144)

महाराष्ट्र में एक बहुत बड़े संत हुए हैं| उनका नाम था एकनाथ| वह सबसे प्रेम करते थे| कभी गुस्सा नहीं होते थे| एक दिन वह पूजा कर रहे थे कि एक आदमी उनकी गोद में आ बैठा| एकनाथ से प्रसन्न होकर कहा – “वाह! तुम्हारे प्रेम से मुझे बहुत ही आनंद मिला है|”

यह घटना मुगलकाल की है| एक बार मुगल बादशाह शाहजहाँ की बेटी सख्त बीमार हुई| राजदरबार के वैधों और हकीमों का सब तरह का इलाज कराया गया, परंतु शहज़ादी सब तरह की चिकित्सा के बावजूद भी ठीक नहीं हुई|