Home2011May (Page 23)

“Santanu asked, ‘What was the fault of the Vasus and who was Apava,through whose curse the Vasus had to be born among men? What also haththis child of thine, Gangadatta, done for which he shall have to liveamong men? Why also were the Vasus, the lords of the three worlds,condemned to be born amongst men? O daughter of Jahnu, tell me all.’

राजा हरिश्चंद्र के दरबार से जसने के उपरांत महर्षि वशिष्ठ से चुप नहीं रहा गया| वे गंभीर होकर विश्वामित्र से बोले, “ऋषिवर! आप यह ठीक नहीं कर रहे हैं| आपका वैर मुझसे है| यदि आपको परेशान करना है तो आप मुझे करें| महाराज से आपका व्यवहार ऋषि-परम्परा के विरूद्ध है|”

एक राजा हर समय ईश्वर की भक्ति में डूबा रहता था। उसकी इकलौती लड़की भी उसी की तरह धर्मानुरागी थी। राजा की इच्छा थी कि वह अपनी पुत्री का विवाह ऐसे युवक के साथ करे , जो उसी की तरह धार्मिक प्रवृत्ति का हो।