श्री गुरु तेग बहादर जी – जीवन परिचय
गुरु मंगल दोहरा|| हिंदू धरम तरु मूल को राखयो धरनि मझार|| तेग बहादर सतिगुरु त्रिण समान तन डारि||१||
श्री गुरु तेग बहादर जी – जीवन परिचय सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
श्री गुरु तेग बहादर जी (Shri Guru Tek Bahadar Ji) का जन्म श्री गुरु हरि गोबिंद जी के घर माता नानकी जी की पवित्र कोख से रविवार वैसाख वदी पंचमी संवत 1678 विक्रमी को अमृतसर में हुआ| आप जी का विवाह गुजरी जी से जो कि श्री लाल चंद सुभिखी क्षत्रि की सुपुत्री से 15 असूज संवत 1689 विक्रमी को करतारपुर में हुआ|
माता गुजरी जी की पवित्र कोख से पटने शहर में पोष सुदी सप्तमी रविवार असूज संवत 1723 विक्रमी को सवा पहर रात रहती श्री (गुरु) गोबिंद सिंह जी (Shri Guru Gobind Singh Ji) ने अवतार धरण किया|
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products