हडियाए नगर, बुखार रोग दूर करना – साखी श्री गुरु तेग बहादर जी
गुरु तेग बहादर जी हडियाए नगर पहुँचे वह नगर से बाहर बरगद के पेड़ के नीचे आ ठहरे| उस समय गाँव का एक बीमार आदमी लेता हुआ था| बुखार के साथ उसकी हडियाँ टूट रही थी| गुरु तेग बहादर जी ने पुछा इसको घर क्यों नहीं ले जाते?
हडियाए नगर, बुखार रोग दूर करना सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
उसको घर वालों ने कहा की महाराज! गाँव में बुखार का बड़ा जोर है, कोई विरला ही बचा है| बहुत लोग मार भी गये है|
वह पास ही पानी का एक जौहड़ था| गुरु जी ने कहा कि इस इसमें स्नान करा दो| बुखार भी उतर जायेगा| उन्होंने गुरु जी का वचन माना| बीमार व्यक्ति को उठा कर जौहड़ में स्नान कराया गया| उसका बुखार शीघ्र ही उतर गया| बीमार आदमी भी स्वस्थ हो गया|
इस बात का पता जब गाँव वालों को लगा तो वो सरे बीमार लोगों को लेकर गुरु जी के पास ले आये| सबको जौहड़ में स्नान कराया गया| सभी स्वस्थ हो गये| यह कौतक देखकर सभी दंग रह गये| सभी भेंट लेकर गुरु जी के दर्शन करने आने लगे|सतिनाम का उपदेश ले कर सिख बन गये|
गुरु जी यह एक धर्मशाला व लंगर चलाने का हुक्म देकर आगे चल दिए| इस जौहड़ को संगत ने पक्का सरोवर करा दिया, जिसका नाम “गुरुसर ” प्रसिद्ध है| संगत ने गुरु जी कि आज्ञा अनुसार धर्मशाला भी तैयार कर दी|
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products