Homeसिक्ख गुरु साहिबानश्री गुरु राम दास जीश्री गुरु राम दास जी - साखियाँउद्धार का रास्ता बताना – साखी श्री गुरु राम दास जी

उद्धार का रास्ता बताना – साखी श्री गुरु राम दास जी

उद्धार का रास्ता बताना

गुरु साहिब की हजूरी में दीवान लगा था| सभी सिक्ख वहीं उपस्थित थे| तभी धरमदास, डूगरदास, दीपा, जेठा, संसार व बालू तीर्थ ने गुरु जी से प्रार्थना की कि महाराज! हमारा उद्धार किस प्रकार सम्भव है? गुरु जी कहने लगे कि पहले अपने मन का अहंम भाव त्यागो|

“उद्धार का रास्ता बताना – साखी श्री गुरु राम दास जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

नम्रता धारण करो| हृदय में दास भावना का निवास हो| ईर्ष्या व जलन को त्याग दो| किसी की भी निंदा न करो| सत्संग में जाओ| वहां कथा-कीर्तन बड़े प्रेमपूर्वक व श्रद्धा भाव से सुनो| उन बचनों को अपने जीवन में भी ढालना जरूरी है| अतिथि का आदर करो| उसे श्रद्धा से भोजन खिलाओ| विश्राम कराओ| इससे आपका लोक तो सुधरेगा ही, परलोक भी सुधर जाएगा|

इस तरह आप अपने लोक व परलोक दोनों को सुधार सकते है| जिससे आपका उद्धार होना निश्चित है|

 

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products

 

मईया व न