अकबर की श्री गुरु अमरदास जी को भेंट – साखी श्री गुरु अमर दास जी
अकबर बादशाह लाहौर से वापिस आ रहे थे| वापिस आते हुए दिल्ली को जाते हुए गोइंदवाल पड़ाव किया| अकबर बादशाह यह देखकर दंग रह गए कि गुरु जी का अटूट लंगर चल रहा है|
“अकबर की श्री गुरु अमरदास जी को भेंट” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
यह अटूट लंगर बिना किसी जात-पात व भेदभाव के बगैर चल रहा है| यह देखकर उनकी हैरानी की सीमा न रही| वे आश्चर्य में थे कि ऐसी सांझीवालता जहां ऊंच-नीच सभी एक पंक्ति में बैठकर भोजन खाते है| अकबर यह देखकर प्रसन्न हो गए| उन्होंने गुरु के लंगर के लिए झबाल के 12 गांवों की जागीर का पता लिख दिया| श्री गुरु अमरदास जी ने यह अपनी सुपुत्री बीबी भानी व श्री (गुरु) रामदास की सेवा पर प्रसन्न होकर उनको दे दिया और इस का मामला इकट्ठा करने के लिए भाई-बुड्डा जी को सौंप दिया|
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products