सरेवड़े साधु के साथ चर्चा – साखी श्री गुरु नानक देव जी
गुरु नानक देव जी बीकानेर के इलाके से गुजरते हुए दक्षिण की ओर जा रहे थे तो सरेवड़े साधु से मिले| वहां आपने सरेवड़ियों के धर्म सम्बन्धी चर्चा की|
“सरेवड़े साधु के साथ चर्चा – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
आप ने बताया कि पानी सब जीवों का मेल है| इसके बगैर किसी की गति नहीं – जिस को आप जीव-हत्या के दोष से बचने के लिए प्रयोग करने से संकोच करते है| मैला-कुचैला, गंदा खाते हो और सिर के बालों को हाथों से मिट्टी लगाकर नोचते हो| इस प्रकार के नियम धारण करने से मुक्ति नहीं हो सकती|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products