पंडित के पास संस्कृत पढ़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी
गुरु जी को संस्कृत विद्या हासिल करने के लिए पंडित बृज लाल की पाठशाला में भेज दिया गया|
“पंडित के पास संस्कृत पढ़ना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
गुरु जी ने पंडित को ओंकार के अर्थ करके बताए| वह चकित हो गए| पंडित जी के शब्द थे – महिता जी! यह आपका बच्चा किसी के पढ़ाने योग्य नहीं है, यह तो सब को पढ़ाने वाला है|
गुरु जी ने पढ़ाई छोड़ दी व आंखे बन्द करके घर में उदासीन होकर लेट गए|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products