नगर के राजे को उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी

नगर के राजे को उपदेश

गुरु जी एक नगर के बाहर वृक्ष के नीचे जा बैठे| संत रुप गुरु जी का आगमन सुनकर वहां का राजा आपके दर्शन करने आया|

“नगर के राजे को उपदेश – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

उसने प्रार्थना की महाराज! मुझे उपदेश देकर अपना सिक्ख बनाओ| जिस से मेरा जीवन में आना सफला हो जाए| गुरु जी ने उत्तर दिया कि यह मानव जन्म अमूल्य है| इसे कौड़ी के भाव में गवाना ठीक नहीं| धर्मशाला बनवाओ, सत्य का संग करो| मन को विकार रहित करो, शुद्ध हृदय से नाम का जाप करो|

तत्पश्चात गुरु जी ने अपनी चरण पाहुल देकर राजे को सिक्खी का मन्त्र दिया|

श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचय

 

श्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना

Khalsa Store

Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products

4000+ Products