मरदाने को जादूगरनी से छुड़वाना – साखी श्री गुरु नानक देव जी
श्री गुरु नानक देव जी आसाम देश के कामरुप क्षेत्र के गौहाटी शहर से बाहर जा बैठे| मरदाने को भूख लगी, कुछ खाने के लिए शहर में चला गया|
“मरदाने को जादूगरनी से छुड़वाना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
शहर की प्रसिद्ध जादूगरनी नूर-शाह ने मरदाने को भेडू बना कर अपने घर में बांध लिया| अन्तर्यामी गुरु जी को इस बात का पता लग गया| वे उसी स्थान पर पहुंच गए जहां नूर-शाह ने जादू से मरदाने को भेडू बनाया था| उसने अपने जादू से गुरु जी कोभी काबू करना चाहा, परन्तु वह ऐसा करने में असमर्थ रहीं| जादूगरनी ने गुरु जी के चरण पकड़ लिए|
अपनी भूल की क्षमा मांगी और अपने उद्धार की विनती की| गुरु जी ने कहा, आप सिक्खी धारण करो, धर्मशाला बनवाओ, सत्य का संग करो, आपका उद्धार हो जाएगा| गुरु जी की आज्ञा मानकर वह जादूगरनी प्रतिदिन सत्य का संग करने लगी|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products