खेती का नष्ट होना व गुरु जी का वैराग्य धारण करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी
श्री गुरु नानक देव जी खेत की रखवाली करने खेत में जाते| परन्तु उनकी सारी खेती पशुओं ने चर ली| क्योंकि गुरु जी पशुओं को बाहर न निकालते|
“खेती का नष्ट होना व गुरु जी का वैराग्य धारण करना – साखी श्री गुरु नानक देव जी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio
महिता कालू जी यह देखकर क्रोधित हो गए|
गुरु जी काम को त्याग कर गांव से दूर एक वृक्ष के नीचे अकेले बैठे रहते| उन्होंने खाना-पीना त्याग दिया व वैराग्य धारण कर लिया|
श्री गुरु नानक देव जी – जीवन परिचयश्री गुरु नानक देव जी – ज्योति ज्योत समाना
Khalsa Store
Click the button below to view and buy over 4000 exciting ‘KHALSA’ products
4000+ Products