नारायण चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ – Health Benefits of Narayan Powder
नुस्खा – पीपल 5 ग्राम, निशोथ 25 ग्राम और कच्ची खांड़ 50 ग्राम – इन सबको पीसकर चूर्ण बनाकर शीशी में भरकर रख लें|
“नारायण चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Health Benefits of Narayan Powder Listen Audio
नारायण चूर्ण – मात्रा व सेवन विधि
– भोजन करने से पहले आधा चम्मच चूर्ण प्रतिदिन ताजे पानी के साथ सेवन करें|
नारायण चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार हैं:
– यह पेट को मुलायम बनाता है| मल के कड़ेपन को ढीला करता है| कफ, पित्त तथा वायु से उत्पन्न तकलीफ कम करता है|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)