Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभसहजन के 5 स्वास्थ्य लाभ – 5 Health Benefits of Sahajan

सहजन के 5 स्वास्थ्य लाभ – 5 Health Benefits of Sahajan

सहजन के 5 स्वास्थ्य लाभ - 5 Health Benefits of Sahajan

यह एक वनस्पति है, जिसे सेनणा नाम से भी जाना है| इसके फूल और फल की सब्जी बनाकर खाई जाती है| इसकी पत्तियों में विटामिन-ए विशेष मात्रा में होता है, जो नेत्रों के लिए बहुत लाभकारी है|

सहजन के 5 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. शक्ति वृद्धि

सहजन के फूलों की सब्जी खाने से शक्ति बढ़ती है|


2. वात रोग

कमर-दर्द, जोड़ों का दर्द, तथा पेट में वायु-संचय में सहजन की सब्जी (फूल या फली की) लाभदायक है|


3. पथरी रोग

सहजन की सब्जी गुर्दे व मूत्राशय की पथरी को तोड़ कर पेशाब के साथ पथरी को निकाल देती है|


4. दृष्टि की कमी

लोहे की कमी से होने वाली अरक्तता और विटामिन-ए की कमी से होने वाले अन्धेपन (दृष्टि की कमी) की रोकथाम के लिए सहजन की पत्तियों की सब्जी खानी चाहिए|


5. घाव

सहजन की पत्तियों को पीस कर लगाने से घाव ठीक हो जाते हैं|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products