मोठ के 3 स्वास्थ्य लाभ – 3 Health Benefits of Moth
मोठ एक प्रकार का दलहन होता है। इससे दाल मिलती है। इसकी फलियों में जो दाने निकलते हैं, उनकी दाल बनती है। इसकी जड़ मादक और विषैली होती है।
मोठ के 3 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:
1. गर्भाशय की शुद्धि
मोठ की रोटी खाने से प्रसव के बाद गर्भाशय की शुद्धि होती है|
2. अरुचि
मोठ की दाल खाने से अरूचि दूर होती है|
3. पसीना
मोठ को सेंक कर आटा पीस लें| एक मुट्ठी मोठ के इस आटे में आधा चम्मच नमक मिला लें| दोनों को अच्छी तरह मिला कर सूखा ही, जहां अत्यधिक पसीना आता हो, मलें| इससे अधिक पसीना निकलना ठीक हो जाता है|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)