चमेली के 2 स्वास्थ्य लाभ – 2 Health Benefits of Jasmine
चमेली का फूल झाड़ी या बेल जाति से संबंधित है, इसकी लगभग 200 प्रजाति पाई जती हैं। इसके फूलों से तेल और इत्र का निर्माण भी किया जाता है। चमेली के पत्ते हरे और फूल सफेद रंग के होते हैं, परंतु कहीं-कहीं पीले रंग के फूलों वाली चमेली की बेलें भी पाई जाती हैं।
चमेली के 2 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:
1. मुंह के छाले
मुंह में जहां छाले हों, चमेली के पत्तों को चबाकर मुंह में रखें, दो मिनट बाद थूक दें, फिर पानी से कुल्ले कर लें, लाभ होगा|
2. रक्तार्श
चमेली की पत्तियों को तिल के तेल में जलाकर, पीसकर मरहम बना लें और गुदा पर नित्य लगाएं| इससे रक्तार्श ठीक हो जायेगा|
NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)