Homeघरेलू नुस्ख़ेखाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य लाभतेजपात के 3 स्वास्थ्य लाभ – 3 Health Benefits of Bay Leaf

तेजपात के 3 स्वास्थ्य लाभ – 3 Health Benefits of Bay Leaf

तेजपात के 3 स्वास्थ्य लाभ - 3 Health Benefits of Bay Leaf

इसकी प्रकृति गर्म है तथा इसका स्वाद कुछ चरपरा होता है| यह सर्दी व कफ को नष्ट करता है| खांसी आदि श्वास रोग में भी लाभकारी है| इससे पाचन-क्रिया में सुधार पैदा होता है तथा वायु से उत्पन्न पीड़ा भी नष्ट हो जाती है| इसका सेवन शरीर के अनेक रोगों में लाभकारी है|

तेजपात के 3 औषधीय गुण इस प्रकार हैं:

1. दांतों की सफाई

सूखे तेजपत्तों को बारीक पीसकर हर तीसरे दिन एक बार मंजन करें| इससे दांत चमकने लगेंगे|


2. सिर का दर्द

सर्दी या गर्मी किसी भी कारण से सिर-दर्द हो, तो तेजपात को डंठल सहित पीसकर हल्का गर्म करके ललाट पर लेप कर दें| दर्द मिट जायेगा|


3. रक्त पित्त

मुंह, नाक, मल, मूत्र किसी भी रास्ते से रक्त निकलने पर ठंडे पानी के एक गिलास में एक चम्मच पिसा हुआ तेजपात मिलाकर हर तीन घंटे के अंतर से पिलाने से रक्तस्त्राव बन्द हो जाता है|

NOTE: इलाज के किसी भी तरीके से पहले, पाठक को अपने चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की सलाह लेनी चाहिए।

Consult Dr. Veerendra Aryavrat - +91-9254092245 (Recommended by SpiritualWorld)
Consult Dr. Veerendra Aryavrat +91-9254092245
(Recommended by SpiritualWorld)

Health, Wellness & Personal Care Store – Buy Online

Click the button below to view and buy over 50000 exciting ‘Wellness & Personal Care’ products

50000+ Products
नीम के 17
दही के 18