Homeअतिथि पोस्टसी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा एनुअल मदर्स डे का भव्य आयोजन – हरि ओम शर्मा

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा एनुअल मदर्स डे का भव्य आयोजन – हरि ओम शर्मा

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा एनुअल मदर्स डे का भव्य आयोजन - हरि ओम शर्मा

लखनऊ, 24 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वाराएनुअल मदर्स डे एवं डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्सका भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया गया।

इस शानदार समारोह में विद्यालय के प्रीप्राइमरी एवं कक्षा-1 2 के नन्हेंमुन्हें छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष सिर्फ अपनी शैक्षिणिक कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया अपितु विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक आध्यात्मिक शिक्षा का चित्रण प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्वसमाज की सेवा एवं प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता आदि विषयों पर छात्रों ने सारगर्भित विचार रखे, साथ ही रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों का समाँ बाँधकर वातावरण को उल्लास उमंग से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, श्री अनिल कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म, सोसायटीज़ एण्ड चिट, .प्र., ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा एनुअल मदर्स डे का भव्य आयोजन - हरि ओम शर्मा

इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में बोलते हुए मुख्य अतिथि, श्री अनिल कुमार मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म, सोसायटीज़ एण्ड चिट ने कहा कि आज के युग में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथसाथ नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने की बहुत आवश्यकता है। आज के कार्यक्रम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देतीसर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थनासे हुआ, जिसके माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से सराबोर कर दिया। इसके उपरान्त, छात्रों ने विभिन्न प्रकार के लोकगीत, गीतसंगीत, एरोबिक्स आदि की अनेकानेक शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया एवं सभी ने छात्रों की प्रतिभा की दिल खोलकर प्रशंसा की। इन रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने विश्व एकता विश्व शान्ति का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया तथापिवर्ल्ड पार्लियामेन्टकी प्रभावशाली प्रस्तुति से अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक व्यवस्था की स्थापना हेतुविश्व संसदबनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों में चारित्रिक गुणों को विकसित करने की सर्वश्रेष्ठ अवस्था बचपन ही है, अतः बचपन में ही सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। डा. गाँधी ने आगे कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। बच्चों को भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास ही शिक्षा का मुख्य लक्ष्य है। सी.एम.एस. एक अलग तरह का स्कूल है जो बच्चों को अन्दर से मजबूत और बाहर से आकर्षक बनाता है जिससे वे 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना बहादुरी से कर सकें।

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा एनुअल मदर्स डे का भव्य आयोजन - हरि ओम शर्मा

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि बालक कोसमाज एवं विश्व का प्रकाशबनाने हेतु ईमानदारी से प्रयास करें एवं इस लक्ष्य को हासिल करने में ऐसे आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे। डा. त्रिपाठी ने जोर देते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास करटोटल क्वालिटी पर्सनबनाने को दृढ़संकल्पित हैं।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON:
सी.एम.एस