Homeश्री साईं बाबा जीश्री साईं बाबा जी की लीलाएंबिना दवा के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी – श्री साईं कथा व लीला

बिना दवा के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी – श्री साईं कथा व लीला

आलंदी गांव (पूजा) के रहनेवाले एक स्वामी जी कर्णपीड़ा से बहुत दु:खी थे| उनके कान में इतना दर्द होता था कि वह रात को सो भी नहीं पाते थे| कान में सूजन बनी रहती थी| अनेकों इलाज करवाये पर कोई लाभ नहीं हुआ| डॉक्टरों ने ऑपरेशन करवाने को कहा|

“बिना दवा के कर्णपीड़ा ठीक हो गयी” सुनने के लिए Play Button क्लिक करें | Listen Audio

एक बार स्वामी जी बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी आये| तब भी कानों में पीड़ा थी| उन्होंने अपनी परेशानी शामा को बता दी और उनसे बाबा से प्रार्थना करने की विनती की| शाम को जब स्वामी जी बाबा से मस्जिद लौटने की अनुमति लेने गए तो तब शामा ने बाबा से प्रार्थना कि – “हे देवा ! स्वामी जी के काम में बहुत पीड़ा है, आप इन पर कृपा करें|”

बाबा ने केवल इतना कहा – “अल्लाह अच्छा करेगा|” बाद में स्वामी जी पूना चले गए| आठ दिन बाद उनका पत्र आया, जिसमें लिखा था कि उनके कान का दर्द अब समाप्त हो गया है| सूजन अभी बाकी है इसलिए वे ऑपरेशन कराने मुम्बई भी गये थे| पर जांच करने के बाद डॉक्टर ने कहा अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं है| सब बाबा की कृपा है, वह बाबा के चरणों में प्रणाम करते हैं|”

Shri Sai Baba Ji – Buy beautiful handpicked products

Click the button below to view and buy over 20000 exciting ‘SHRI SAI’ products

20000+ Products

 

बाबा का
बूटी का