Homeआध्यात्मिक न्यूज़सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

नई दिल्लीए 14 दिसंबर- सिटी मोंटेसरी स्कूल द्वारा सीण्एमण्एस एलुमनाई मीट आज डिप्टी चेयरमैन हॉल, कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडियाए नई दिल्ली मे आयोजित की गईए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्मानींय श्री कुलजीत सिंह चहलए महामंत्री, बीजेपीए दिल्ली प्रदेश भी शामिल हुए जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभ आरम्भ किया । इस मीट मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री अभय आदित्य सिंह,प्रेजिडेंटए नगाड़ा फाउंडेशन और श्रीमती छवि कला सिंह, प्रेजिडेंट बीजेपी महिला मोर्चाए नई दिल्ली ;शारदा डिस्ट्रिक्टद्ध भी शामिल हुए ।

सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सीएमएस एलुमनाई का स्वागत करते हुएए सीएमएस के संस्थापकए डॉ जगदीश गांधी ने कहा कि सीएमएस के पूर्व छात्रों ने हमेशा विश्व एकता और विश्व शांति लाने के लिए वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा को आगे बढ़ाया है । और उन्होंने प्रेस और मीडिया को सम्भोधित करते हुए हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से विश्व संसद बनाने कि अपील की, डॉ गांधी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी एक वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं जिन्होंने दुनिया भर में यात्रा के दौरान सभी प्रमुख विश्व नेताओं से मुलाकात करके दुनिया को एकजुट करने की पहल की है ।

डॉ जगदीश गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से दुनिया के 25 अरब बच्चों और आगे आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्व के सभी प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्रों की बैठक भारत मे बुलाकर एक वैश्विक लोकतंत्र ;विश्व संसदद्ध की स्थापना करने की अपील की विश्व नेताओं की इस बैठक का एजेंडा विश्व संसद के गठन के माध्यम से दुनिया का एक नयी राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था तैयार करना चाहिए ताकि संसार के 25 अरब बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके ।

सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी ने पीएम मोदी से विश्व संसद बनाने की अपील

यह जानकारी सिटी मॉन्टेसरी स्कूलए लखनऊ के इंटरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेंट के हेडए श्री शिशिर श्रीवास्तव ने प्रेस और मीडिया को दी और बताया कि सीएमएस के पूर्व छात्रए जो अब IAS, IPS, IRS, ISRO में वैज्ञानिक, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के निदेशकए वकील और सैन्य कर्मियों के रूप में उल्लेखनीय पदों पर पदस्थ हैं उन्होंने इस मीट में प्रतिभाग किया और अपने स्कूली जीवन और अन्य समृद्ध अनुभवों की यादे ताजा की है।

संपर्क संपर्क :
शिशिर श्रीवास्तव
हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स
सिटी मोंटेसरी स्कूल
[email protected]
Cell: 7355569246

FOLLOW US ON: