सी.एम.एस. छात्रों ने निकाला ‘चरित्र निर्माण मार्च’, मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान ‘चरित्र निर्माण’ की पुरजोर अपील की सी.एम.एस. छात्रों ने
लखनऊ, 3 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के हजारों छात्रों ने आज विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण की पुरजोर आवाज बुलन्द की। सी.एम.एस. छात्रों के इस विशाल मार्च का नेतृत्व सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने किया जबकि सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी श्री रोशन गाँधी एवं सी.एम.एस. के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याओं के साथ ही शिक्षा, समाज, साहित्य व पत्रकारिता आदि क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियों ने इस विशाल मार्च में शामिल होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता का अलख जगाया। सी.एम.एस. छात्रों का यह विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ आज प्रातः गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ हुआ एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो गया, जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इससे पहले, सी.एम.एस. छात्रों के इस विशाल मार्च ने आज लखनऊ की सड़कों पर अभूतपूर्व दृश्य उपस्थित किया। इस भव्य मार्च में छात्रों ने अनेको महापुरषों के विचारों व तस्वीरों के साथ ही प्रेरणा देने वाले नारे लिखे प्ले कार्डो, बैनर तथा स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से चरित्र निर्माण, जीवन मूल्यों व संस्कारों पर विशेष जोर दिया।
‘चरित्र निर्माण मार्च’ के उपरान्त सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि इंग्लैण्ड निवासी डा. पार्तो फॉरूही, कैन्सर विशेषज्ञ, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. फॉरूही ने कहा कि मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों के चरित्र निर्माण व सर्वांगीण विकास को तत्पर है और उनकी प्रतिभा व मेधा को निखारकर समाज के सामने ला रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का स्वरूप विशाल है। यह केवल बच्चों तक सीमित नहीं है अपितु इसका क्षेत्र विद्यालय, परिवार व समाज है। सही शिक्षा बच्चों को रचनात्मक कार्यों को करने व समाज को जोड़ने की प्रेरणा देती है।
इस भव्य समारोह में आई.एस.सी. (कक्षा-12) की प्रथम इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 92.41 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुष्का सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, इस वर्ष की आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप करने वाली एवं राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने वाली सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की छात्रा राधिका गुप्ता को सम्मानित किया गया। समारोह में दोनों छात्राओं की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर जबकि पिताजी व टीचर गार्जियन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा के टॉप टेन छात्रों, विभिन्न कैम्पस के टॉपर छात्रों एवं आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं वन्दे मातरम से हुआ जबकि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के छात्रों ने सर्वधर्म प्रार्थना एवं प्रार्थना नृत्य की मनभावन प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों के विशेष मार्गदर्शन हेतु इस अवसर पर ‘कैरियर काउन्सिलिंग सेशन’ का आयोजन किया गया। इससे पहले, सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी एजुकेशन एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुष्मिता बासु ने मेधावी छात्रों ने मेधावी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मेधावी छात्रों का सम्मान अन्य छात्रों के लिए लिए प्रेरणास्रोत होगा। उन्होंने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी मेहनत व लगन की बदौलत ही सी.एम.एस. छात्र प्रदेश व देश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने जीवन का जो भी लक्ष्य बनाया है, उसमें सर्वोत्कृष्ट बनने का प्रयास करें। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने भी विद्यालय के मेधावी छात्रों व शिक्षकों को आशीर्वाद दिया।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ