Homeआध्यात्मिक न्यूज़सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

लखनऊ, 24 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह का शानदार आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) आॅडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से अभिभावकों को गद्गद् कर दिया। समारोह की खास बात रही कि इसमें छात्रों के पैरेन्ट्स एवं ग्रैण्ड पैरेन्ट्स ने बड़ी संख्या शामिल होकर इसकी सार्थकता सिद्ध कर दी, साथ ही यह संदेश भी दिया कि नाना-नानी व दादा-दादी के संरक्षण में ही भावी पीढ़ी संस्कारवार व चरित्रवान बन सकती है। इस शानदार समारोह ने न सिर्फ छात्रों में जीवन मूल्यों का उल्लास प्रवाहित किया अपितु अभिभावकों को विद्यालय की शिक्षा पद्धति, छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से जोड़ने का सफल प्रयोग साबित हुआ।

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

समारोह का शुभारम्भ विश्व शान्ति एवं ईश्वरीय एकता का सन्देश देती ‘सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना’ एवं दीप प्रज्वलन से हुआ एवं इसके उपरान्त ‘वल्र्ड पार्लियामेन्ट’ के शानदार प्रस्तुतिकरण ने सभी को काफी प्रभावित किया जिसके माध्यम से छात्रों ने विश्व समाज में एकता, शान्ति व सौहार्द की स्थापना हेतु विश्व संसद, विश्व सरकार एवं प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था की आवश्यकताओं को रेखांकित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने जहाँ एक ओर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों ने अभिभावकों को गद्गद् कर दिया तो वहीं दूसरी ओर रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे-धजे एवं जीवन का उल्लास बिखरते हुए छात्रों ने एकता, सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अभूतपूर्व दृश्य उपस्थित किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण आॅडिटोरियम गूँज उठा।

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने बच्चों के ग्रैण्डपैरेन्ट्स का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन करते हुए कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों को केवल लाड़-प्यार ही नहीं करते बल्कि उनके नैतिक और मानसिक विकास में महती भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि घर-परिवार, विद्यालय व समाज तीनों का ही बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अतः सी.एम.एस. द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हंै जिससे कि प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके।

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक अभिभावक दिवस’ समारोह भव्य आयोजन

सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या सुश्री संविदा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों व अभिवावकों के सम्मिलित प्रयासों की बदौलत ही विद्यालय के छात्र सामाजिक-शैक्षिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि अभिभावक जिस विश्वास के साथ अपने प्रिय बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा इन्सान बनाने के लिए भेजते हंै, उस पर अवश्य खरे उतरेंगे।

 

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: