Homeआध्यात्मिक न्यूज़पूरी मानवजाति में प्रेम एवं सद्भावना का विकास हो

पूरी मानवजाति में प्रेम एवं सद्भावना का विकास हो

पूरी मानवजाति में प्रेम एवं सद्भावना का विकास हो

लखनऊ, 2 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि अहिंसा, प्रेम व सद्भावना ही सर्वश्रेष्ठ मानवीय गुण है। सी.एम.एस. के बच्चे दुनिया में शान्ति स्थापित करेंगे क्योंकि उन्हें बचपन से ही अच्छे-बुरे का ज्ञान प्राप्त करने, सेवा करने तथा जीवन मूल्यों पर चलने की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि सी.एम.एस. बच्चों को विश्व सरकार बनाना है। उन्हें एक ऐसी दुनिया बनाना है जहाँ भेदभाव न हो और सभी आपस में प्रेम करें तथा सद्भावना विकसित करें। सी.एम.एस. के बच्चे जय जगत व वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से काम करते हैं।

विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने रंगारंग आध्यात्मिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियों से उपस्थित सत्संग प्रेमियों को भावविभोर कर दिया। स्कूल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने भक्तिगीत ‘माई रेडीमर लिव्स’ प्रस्तुत किया। ‘विश्व संसद’ की प्रस्तुति द्वारा विश्व हमारा परिवार है, संदेश दिया। ‘जल संरक्षण’ तथा ‘अंगदान’ पर लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी जबकि ‘इम्पैक्ट आॅफ सोशल मीडिया आॅन चिल्ड्रेन’ पर समूह चर्चा की। इस अवसर पर बच्चों की माताओं ने ‘विश्व हमें देता है सबकुछ’ समूह गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कई जाने-माने विद्वानों एवं विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। अन्त में सत्संग की संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: