लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों एवं साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेशी छात्र
लखनऊ, 29 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में चल रहे 8-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग के प्रतिभागी ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के मेहमान छात्रों ने आज लखनऊ भ्रमण का आनन्द उठाया और लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों, साँस्कृतिक विरासत व गंगा-जमुनी तहजीब से रूबरू हुए। विभिन्न देशों से पधारे इन नन्हें मेहमानों ने लखनऊ भ्रमण के दौरान बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा एवं अन्य दर्शनीय स्थलों की सैर की, साथ ही लखनऊ के लजीज जायके का आनन्द उठाया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग ‘लेट्स वर्क इट आउट’ का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई तक किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग ‘कान्फ्लिक्ट एण्ड रिजोल्यूशन’ विषय पर आयोजित की जा रही है जिसमें ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के 12 से 13 वर्ष उम्र के छः सदस्यीय बाल दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग करने लखनऊ पधारे हैं। प्रत्येक छात्र दल में तीन बालक व तीन बालिकाएं सम्मिलित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग का उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के नन्हें-मुन्हें बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।
श्री शर्मा ने बताया कि लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा अद्भुद दृश्य उपस्थित किया। लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी बाल मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। एक अनौपचारिक वार्ता में विभिन्न देशों से पधारे इन बच्चों ने कहा कि भारत के इतिहास के बारे में मैने किताबों में पढ़ा था। आज मैंने यहाँ की संस्कृति, सभ्यता, आपसी प्रेम, मिलनसार लोगों को करीब से देखने का अवसर मिला। यहां हमें बहुत प्यार और मुहब्बत मिली है और हम फिर से भारत आना चाहेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. विगत 25 वर्षों से लगातार एक माह लम्बे अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की मेजबानी करता आ रहा है जिसका उद्देश्य युवा छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है ताकि उनमें साँस्कृतिक, अर्न्तसांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित हो। इसी कड़ी में सी.आई.एस.वी. इण्डिया चैप्टर, सिटी मोन्टेसरी स्कूल अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग की मेजबानी कर रहा है एवं विभिन्न देशों छात्रों को व्यक्तित्व विकास, दक्षता एवं ज्ञान का अवसर उपलब्ध करा रहा है जिसकी मदद से भावी पीढ़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे एवं एक सक्रिय विश्व नागरिक के रूप में विकसित होंगे।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ