क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट में प्रतिभाग हेतु
लखनऊ, 21 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस एवं अलीगंज (प्रथम कैम्पस) का 23 सदस्यीय दल ‘क्वालिटी यूथ इनीसिएटिव समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु मॉरीशस रवाना हो गया। मॉरीशस रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने अमौसी एअरपोर्ट पर विदाई दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन मॉरीशियन सोसाइटी फॉर क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल एवं वर्ल्ड काउन्सिल फॉर टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 27 जुलाई तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्व के कई देशों के बाल प्रतिनिधि व क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन के अन्तर्गत क्यू.सी. सर्किल प्रेजेन्टेशन, पब्लिक स्पीकिंग, वाद-विवाद, पोस्टर, नाटक, हिन्दी में कवि सम्मेलन, स्लोगन मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथापि विश्व के प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञ अपने सारगर्भित उद्बोधन से शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा को रेखांकित करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन बदलते विश्व परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को तैयार करने एवं उनमें समस्याओं का सकारात्मक समाधान खोजने, विश्लेषण दक्षता का विकास, टीम वर्क, सृजनात्मक क्षमता का सदुपयोग तथा विन-विन एटिट्यूट विकसित करने में मददगार साबित होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि क्वालिटीं यूथ इनीसिएटिव समिट में प्रतिभाग हेतु मॉरीशस रवाना होने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में अनन्या पटेल, रिमी पटेल, शाश्वत पटेल, शिवा पटेल, शिवांगी पटेल, यशस्वी पटेल, राहुल अरोड़ा, श्रृंगारिका गुप्ता, सुहानी त्रिपाठी एवं ज्योत्सना गुरनानी शामिल हैं। इस छात्र दल का नेतृत्व शिक्षक श्री देवेश कुमार त्रिपाठी कर रहे हैं जबकि डेप्युटी टीम लीडर के रूप में शिक्षिका श्रीमती शिवानी सिंह मॉरीशस रवाना हुई हैं। इसी प्रकार, सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के प्रतिभागी छात्रों में लावण्या सिसोदिया, आयुषी केसरवानी, जान्हवी शुक्ला, हर्ष सिंह वर्मा, श्रेयस कुमार सिंह, प्रियांशी किशोर, अंशिका गुप्ता, कशिश निगम एवं तुमुल शुक्ला शामिल हैं। इस छात्र दल का नेतृत्व शिक्षिका सुश्री शुचि तिवारी कर रही हैं जबकि शिक्षिका सुश्री परनीता गर्ग डेप्युटी टीम लीडर के रूप में मॉरीशस रवाना हुई हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस युवा समिट को आयोजित करने का उद्देश्य नैतिक तथा चारित्रिक गुणों से युक्त पूर्णतया गुणात्मक व्यक्ति तैयार करना है जिनको विश्वव्यापी समस्याओं का ज्ञान हो तथा उन समस्याओं का समाधान खोजने की क्षमता हो। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व का पहला ऐसा विद्यालय है जिसने ”शिक्षा में गुणवत्ता“ की भावना को सारे विश्व में पहुंचाया है एवं शिक्षा के निरन्तर एवं सतत् गुणात्मक विकास के लिए मनोयोगपूर्वक प्रयत्नशील है।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ