Homeआध्यात्मिक न्यूज़‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

लखनऊ, 7 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ आज पूरे विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना प्रवाहित करने के दृढ़-संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया। ‘काॅन्फ्लुएन्स-201.’ की सीनियर वर्ग की ओवरआॅल चैम्पियनशिप पर लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की छात्र टीम ने कब्जा जमाया जबकि स्काॅलिस्टिका स्कूल, मीरपुर, ढाका, बांग्लादेश की टीम रनरअप रही। दूसरी ओर जूनियर वर्ग में ब्लूबेल्स स्कूल इण्टरनेशनल, कैलाश, नई दिल्ली की छात्र टीम चैम्पियन रही तो मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड की टीम रनरअप रही। विदित हो कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, युगांडा एवं भारत के लगभग 500 छात्रों प्रतिभाग किया।

‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न

इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. राज मेहरोत्रा, डायरेक्टर, रीजनल साइंस सिटी, लखनऊ, ने दीप प्रज्वलित कर ‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का विधिवत उद्घाटन किया एवं देश-विदेश के विजयी छात्रों को ट्राफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. राज मेहरोत्रा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में छात्रों को अपनी बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण का विकास करने का अवसर मिला है। आगे चलकर ये छात्र जीवन मूल्यों, एकता, शान्ति, न्याय, ज्ञान व मानव अधिकारों की रक्षा पर आधारित विश्व समाज के निर्माण में योगदान देंगे।

समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों व अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मान में रंगारंग शैक्षिक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न देशों से पधारे छात्रों व टीम लीडरों ने अपने अनुभवों से रूबरू कराते हुए कहा कि सी.एम.एस. न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है अपितु इस विद्यालय ने संसार के बच्चों को ‘जय जगत’ का नारा देकर विश्व एकता के रंग में रंग दिया है।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के इन बच्चों ने यहाँ एकता व शान्ति की जो मशाल प्रज्वलित की है, वह निश्चित रूप से वसुधैव कुटुम्बकम के सपने को साकार करेगी और विश्व एकता व विश्व शान्ति के मुकाम पर पहुँचाएगी। सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या व अन्तर्राष्ट्रीय काॅन्फ्लुएन्स-2019 की संयोजिका श्रीमती रूचि भुवन जोशी ने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के प्रति हार्दिक आभार वयक्त किया और उन्हें एकता व शान्ति के अगले महोत्सव में पधारने हेतु आमन्त्रित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अगले महोत्सव में कई देशों के छात्र इस महोत्सव से जुड़ेंगे एवं सारे विश्व को एकता व शान्ति की प्रेरणा देंगे।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2019’ में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, युगांडा एवं भारत के छात्रों ने माई ड्रीम कैनवस (पोस्टर मेकिंग), एट ए ग्लांस (कोलाज मेकिंग), रिटमिक ताल (कोरियोग्राफी), वल्र्ड पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन), यूफोरिक ट्रिल्स (समूह गायन), वाॅरम सो (एक्सपेरीमेन्टल साइन्स डिमान्स्ट्रेशन), ओपेरा हाउस (ड्रामा),  द आर्टसी लेन्स (फोटोग्राफी), एड स्ट्रीट (पावर प्वाइन्स प्रजेन्टेशन), ब्रेन-ओ-थाॅन (क्विज) एवं कान्लुएन्स (टीम प्रतियोगिता) आदि प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भागीदारी की। यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव हालाँकि अब सम्पन्न हो गया है परन्तु इसके माध्यम से ‘विश्व एकता व विश्व शान्ति’ की जो मिसाल कायम हुई है, वह सारे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत होगी।

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: