Homeआध्यात्मिक न्यूज़जानें, शुक्रवार को मां लक्ष्मी को कैसे खुश करे

जानें, शुक्रवार को मां लक्ष्मी को कैसे खुश करे

जानें, शुक्रवार को मां लक्ष्मी को कैसे खुश करे

31 अगस्त शुक्रवार यानी आज का दिन एक बहुत खास दिन बन गया है क्योंकि शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन होता है। साथ ही भादो कृष्ण पंचमी है और सर्वार्थ सिद्धि योग भी है। इस दिन को पूरे देश में रक्षा पंचमी के रूप में मनाया जाता है।

माना जाता है कि लक्ष्मी जी धन दौलत ऐश्वर्य देती हैं, लेकिन रक्षा पंचमी में लक्ष्मी पूजा करने से लक्ष्मी जी धन दौलत की रक्षा भी करती हैं। लंबे समय तक धन आपके पास टिका रहता है।

 

महिलाएं ये उपाय करें-

– शुक्रवार को मेष राशि में चन्द्रमा है और नक्षत्र अश्विनी है

– खास पकवान से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें

– हर राशि को खास पकवान से लक्ष्मी जी को भोग लगाएं

– लाल फूल से लक्ष्मी जी की पूजा करें

– ॐ महा लक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें

 

धन लाभ के लिए राशि अनुसार ये उपाय करें-

मेष- परिवार में प्यार और सबकी आयु बढ़ेगी, धन आएगा, लक्ष्मी जी को गुड़ के हलवे का भोग लगाएं

वृषभ- मनचाहा वाहन और धन मिल सकता है, लक्ष्मी जी को चावल की खीर का भोग लगाएं

मिथुन- घर में सभी को मन की शांति मिलेगी, कुवांरों की शादी होगी और धन मिलेगा, लक्ष्मी जी को मीठी दही और पिस्ते का भोग लगाएं

कर्क- धन आएगा साथ ही शत्रु से मुक्ति मिलेगी, लक्ष्मी जी को साबूत दाने की खीर चढ़ाएं

सिंह- व्यापार अच्छा चलेगा, नौकरी में प्रोमोशन और सैलरी बढ़ेगी लक्ष्मी जी को पुए बनाकर चढ़ाएं

कन्या- धन-व्यापार में तरक्की होगी, बच्चों की शादी टाइम पर होगी, लक्ष्मी जी को मूंग का हलवा बनाकर चढ़ाएं

तुला- नयी नौकरी मिलेगी, नए व्यापार से धन लाभ होगा, लक्ष्मी जी को आटे का हलवा दूध चीनी वाला भोग लगाएं

वृश्चिक- व्यापार में लाभ होगा, प्रॉपर्टी मिलेगी, लक्ष्मी जी को सेवई और गुड़ की खीर चढ़ाएं

धनु- मकान, गाड़ी और शादी का सुख मिलेगा, लक्ष्मी जी को बेसन का हलवा बनाकर चढ़ाएं

मकर- विदेश से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कर सकेंगे, बहुत धन मिलेगा लक्ष्मी को दूध की मीठी दलिया चढ़ाएं

कुंभ- पति पत्नी दोनों की नौकरी व्यापार से धन से भाग्योदय होगा, लक्ष्मी जी को दूध में खजूर घोलकर चढ़ाएं

मीन- प्रोपर्टी से धन आएगा और व्यापार में विरोधी से मुक्ति मिलेगी, लक्ष्मी जी को दूध में बर्फी केला घोलकर चढ़ाएं

 

तेजस्वनी पटेल, पत्रकार (+91 9340619119)

– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)

 

FOLLOW US ON:
जानें, क
जाने, कु