Homeआध्यात्मिक न्यूज़जानें, कुंडली में किन योगो से होता है पितृ दोष

जानें, कुंडली में किन योगो से होता है पितृ दोष

जानें, कुंडली में किन योगो से होता है पितृ दोष

जीवन की उन्नति में तमाम चीजें बाधा उत्पन्न करती हैं। कुछ दोष जाने पहचाने होते हैं और कुछ अज्ञात। इन्ही अज्ञात दोषों में से एक दोष है- पितृ दोष। आम तौर से यह योग राहु से बनता है। राहु की विशेष स्थितियां ही इस योग का कारण होती हैं।

कुंडली में क्यों होता है पितृदोष?

– पूर्व जन्म में अगर माता-पिता की अवहेलना की गई हो

– अपने दायित्वों का ठीक तरीके से पालन न किया गया हो

– अपने अधिकारों और शक्तियों का दुरूपयोग किया गया हो तो इसका असर जीवन पर दिखने लगता है

– व्यक्ति को जीवन में हर कदम पर असफलता मिलती है

 

कुंडली में किन योगों के होने पर पितृ-दोष होता है?

– कुुंडली में राहु के दूषित होने पर पितृ-दोष होता है

– राहु का संयोग सूर्य या चन्द्रमा के साथ हो

– कुंडली में गुरु चांडाल योग हो

 

पितृ पक्ष में कैसे करें पितृ-दोष का निवारण?

– अमावस्या के दिन किसी निर्धन को भोजन कराएं और खीर जरूर खिलाएं

– पीपल का वृक्ष लगवाएं और उसकी देखभाल करें

– श्रीमद् भगवद्गीता का नित्य प्रातः पाठ करें

– घर के पूजा स्थान पर रोज शाम को एक दीपक जलाएं

– अगर मामला ज्यादा जटिल हो तो श्रीमद् भगवद्गीता का पाठ करें

 

तेजस्वनी पटेल, पत्रकार (+91 9340619119)

– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)

 

FOLLOW US ON:
जानें, क