जानें, कहीं आपके ग्रह आपको अहंकारी तो नहीं बना रहे
एक ही परमशक्ति पूरे ब्रह्मांड को चलाती है। फिर वो इंसान हो या कुदरत। लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी शक्ति और सामर्थ्य के गुमान में अहंकारी हो जाते हैं और अपने ही हाथों अपना भाग्य बिगाड़ लेते हैं।
धन-वैभव और वंश का अहंकार। ज्ञान और सौंदर्य का अहंकार। किसी भी रूप में अहंकार आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है। अहकार बड़े-बड़ों को मिट्टी में मिला देता है। यह सबके भीतर किसी न किसी रूप में होता है। फर्क बस इतना है कि किसी में कम तो किसी में ज्यादा होता है। कहते हैं कि किसी भी अच्छे काम में अगर अहंकार आ गया तो वो काम बुरा हो जाता है। क्योंकि जहां अहंकार है, वहां ईश्वर नहीं होते।
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इंसान को अहंकारी बनाती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से ग्रह आपको अहंकारी बनाते हैं और अहंकार से कैसे बिगड़ सकता है आपका भाग्य।
कौन से ग्रह बनाते हैं अहंकारी
अहंकार मन से जुड़ी हुई भावना है। मन से आगे बढ़कर ये व्यवहार तक पहुंच जाता है। हर ग्रह अलग तरह का अहंकार पैदा करता है। अहंकारी बनाने में सबसे बड़ी भूमिका बृहस्पति और चन्द्रमा की होती है। बृहस्पति व्यक्ति को परम अहंकारी बनाता है।
दूसरे ग्रहों के साथ मिलकर बृहस्पति अलग तरह का अहंकार पैदा करता है। अलग-अलग अहंकार से अलग समस्या भी पैदा होती है।
सूर्य और अहंकार का क्या संबंध है
पुश्तैनी जायजाद, दौलत और शोहरत अक्सर इंसान के दिमाग पर हावी हो जाते हैं। अहंकार उसी का नतीजा है।
– सूर्य वैभवशाली परंपरा और खानदान का अहंकार पैदा करता है।
– कुंडली में सूर्य के ज्यादा मजबूत होने से ये अहंकार पैदा होता है।
– आमतौर पर मेष, सिंह और धनु राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है।
– सूर्य से मिला अहंकार संतान से जुड़ी समस्या देता है।
चन्द्रमा और अहंकार का क्या रिश्ता है
हर इंसान के पास कोई न कोई गुण ज़रूर होता है, लेकिन किसी –किसी के पास कोई खास हुनर होता है जिसकी वजह से समाज में उन्हें विशेष मान-सम्मान मिलता है। लेकिन ज्योतिष कहता है कि ऐसे इंसान का चंद्रमा मज़बूत हो तो वो अहंकारी बन सकता है।
– चन्द्रमा गुणों का अहंकार पैदा करता है
– इसके अलावा चंद्रमा विशेष श्रेणी का अहंकार भी पैदा करता है
– कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
– ये अहंकार अक्सर किस्मत को बिल्कुल उल्टा कर देता है
मंगल और अहंकार का क्या रिश्ता है
जो अपने अहंकार पर जीत हासिल कर लेते हैं उन्हें ही मिलती है जिंदगी के हर पहलू में जीत। लेकिन ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जिनकी कुंडली में मंगल मज़बूत होता है, उनमें ताकत को लेकर अहंकार बढ़ने लगता है और यह उनकी तरक्की में सबसे बड़ी रुकावट बन सकता है।
– मंगल शक्ति का अहंकार पैदा करता है
– इस तरह के अहंकार में इंसान अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने लगता है
– वृष, सिंह, वृश्चिक और कुम्भ राशि में ये अहंकार ज्यादा होता है
– ये अहंकार रिश्तों से जुड़ी समस्याएं देता है
बुध और अहंकार का क्या संबंध है
अगर आपमें कुछ विशेष योग्यता है या आपकी बुद्धि तेज है तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपके ये गुण आपको अहंकारी बना सकते हैं।
– बुध योग्यता और बुद्धि का अहंकार देता है
– ऐसे लोग अपनी बुद्धि के सामने किसी को कुछ नहीं समझते
– मिथुन, कन्या और मकर राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है
– ये अहंकार धन के बड़े नुकसान का कारण बनता है
बृहस्पति और अहंकार का क्या संबंध है
जिनके पास पारिवारिक संपन्नता, ऊंची हैसियत और अपार ज्ञान हो, उन्हें अहंकार से सावधान रहना चाहिए। अहंकार के कारण ये सब कुछ नष्ट हो सकता है।
– बृहस्पति ज्ञान और पारिवारिक हैसियत का अहंकार देता है
– इस अहंकार की वजह से लोग अपनी वाणी पर नियंत्रण खो देते हैं
– ऐसे लोग अक्सर दूसरों को अपने ज्ञान से परेशान करते हैं
– वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है
– ये अहंकार अक्सर अपयश का कारण बनता है
शुक्र और अहंकार का क्या रिश्ता है
खूबसूरती सबको आकर्षित करती है। लेकिन इन्हीं रंगीनियों के बीच कब इंसान अहंकार के काले साये में समा जाता है उसे खुद भी पता नहीं चलता। शुक्र मज़बूत हो तो कैसे बढ़ता है अहंकार, जानें
– शुक्र रूप-सौंदर्य और शान-ओ-शौकत का अहंकार देता है
– इस अहंकार के कारण लोग अक्सर मूर्ख बनते हैं और पैसे बर्बाद करते हैं
– मिथुन, तुला और कुम्भ राशि में यह अहंकार ज्यादा होता है
– इस अहंकार की वजह से अचानक पैसों का बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है
शनि और अहंकार का क्या रिश्ता है
काम हर इंसान करता है लेकिन कुछ लोगों को अपने काम करने की क्षमता और हुनर पर गुमान होने लगता है। ये होता है कुंडली के शनि के मज़बूत होने के कारण। आइए जानते हैं, शनि कैसे बना सकता है आपको अहंकारी।
– शनि काम करने की योग्यता का अहंकार देता है
– ये लोग किसी और के काम को अपने काम और मेहनत के सामने कुछ नहीं समझते
– वृष, सिंह, कन्या और मकर राशि वालों को ये अहंकार ज्यादा होता है
– ये अहंकार करियर में उतार-चढ़ाव की वजह बनता है
– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)