Homeआध्यात्मिक न्यूज़हम सब एक ही बगिया के फूल हैं- डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

हम सब एक ही बगिया के फूल हैं- डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

हम सब एक ही बगिया के फूल हैं- डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद एवं संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

लखनऊ, 16 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित ‘विश्व-एकता सत्संग’ में बोलते हुए प्रख्यात शिक्षाविद्, सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि हम सब एक ही बगिया के फूल हैं तथा हम सबका एक ही कुटुम्ब है अर्थात पूरी दुनिया ही हमारा परिवार है। अतः हमें ईश्वर का आदेश है कि विश्व की एक सरकार बने, देशों से लड़ाइयाँ बन्द हों व प्रत्येक नागरिक को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध हो। डा. भारती गाँधी ने आगे कहा कि हमें अपनी शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ अपनी आत्मा के उत्थान व विकास का भी सत्त प्रयास करते रहना चाहिए और यह कार्य प्रभु की भक्ति, प्रभु से प्रेम करके और परमात्मा की शिक्षाओं व आज्ञाओं को मानने से संभव हो सकता है। इससे पहले, डा. गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर विश्व एकता संत्संग का विधिवत् शुभारम्भ किया जबकि सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर गीतों व भजनों का समाँ बाँधकर सत्संग प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘विश्व एकता सत्संग में विभिन्न धर्मावलम्बियों ने भी सारगर्भित विचार रखे। बहाई धर्मानुयाई श्रीमती बी. मोहाजिर ने कहा कि सभी अवतारों ने वहाँ का जीवन अत्यन्त शानदार बताया है। आत्मा के उत्थान के लिए अपने युग के अवतार को पहचाना तथा उनकी शिक्षाओं का पालन करना जरूरी है। इसी प्रकार कई अन्य विद्वानों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

 

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: