Homeआध्यात्मिक न्यूज़देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में – हरि ओम शर्मा

देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में – हरि ओम शर्मा

देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में

लखनऊ, 2 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेन्ट ‘कॉनकॉर्ड-2019’ के तीसरे दिन आज देश के विभिन्न राज्यों से पधारी छात्र टीमों के बीच काँटे का मुकाबला देखने को मिला। ‘कॉनकॉर्ड-2019’ के तीसरे दिन आज बालिकाओं के दो मैच खेले गये और लगभग सभी टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को प्रभावित किया।

सी.एम.एस. जय जगत स्टेडियम में चल रहे बालिका वर्ग के मुकाबलों में पहला मैच आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ एवं माउण्ट लिटरा जी स्कूल, पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ ने 3-0 से जीत दर्ज की। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से दीप्ती ने 42वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई तो वहीं दूसरी ओर इसी टीम की तान्या ने 50वें एवं 56वें मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल कर अपनी टीम को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी।

देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में

देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला
बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में

बालिकाओं के दूसरे मैच में सिटी मोन्टेसरी स्कूल की खिलाड़ियों ने लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश को 3-1 से हराकर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। सी.एम.एस. की खिलाड़ियों ने प्रारम्भ से ही बेहद आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ के 5वें मिनट में ही जान्हवी गोलकर अपनी टीम 1-0 से बढ़त दिला दी और इसके उपरान्त इसी टीम की सुहानी ने 22वें मिनट में एक और गोल करके बढ़त को 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल की श्रेया ने 1 गोल कर बढ़त को कम करने की कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर सी.एम.एस. की लीन्द्रा ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया, जो कि खेल के अन्त तक बरकरार रहा।

इसी प्रकार, बालक वर्ग में भी बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। चौक स्टेडियम के 2 मैदानों पर खेले जा रहे मैचों में बालक वर्ग के कुल 8 मुकाबले सम्पन्न हुए। चौक स्टेडियम के ग्राउण्ड 1 पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं दून ग्रामर स्कूल, उत्तराखंड के बीच खेला गया मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा तो वहीं दूसरी ओर लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की टीम ने सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, लखनऊ को 10-0 से पराजित किया। इसके अलावा एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं के.डी.बी. पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद का मैच भी बराबरी पर छूटा। इस मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में

देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के बीच काँटे का मुकाबला
बालिकाओं में सी.एम.एस. एवं आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीमें अगले दौर में

अन्य मुकाबलों में आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ ने आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, जगदीशपुर को 3-1 से हराया। आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर से विकास कार्वी ने 1 जबकि आशीष पाल ने 2 गोल किये। इसी प्रकार, डेलही पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सेंट मार्क्स स्कूल, मीराबाग, नई दिल्ली के मैच में डी.पी.एस. भोपाल ने 7-0 की शानदार जीत दर्ज की तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट स्कूल नार्दन फुटबाल एकेडमी एवं सनबीम सनसिटी स्कूल, वाराणसी का मैच 1-1 से बराबरी पर सम्पन्न हुआ। एक अन्य मैच में सेंट जोसेफ कान्वेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, मध्य प्रदेश की टीम ने माउण्ट लिटरा जी स्कूल, पश्चिम बंगाल को 11-0 से मात दी।

 

(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ

FOLLOW US ON: