एकता व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में पहुँचायेंगे हम- पाँच देशों से पधारे बाल प्रतिनिधियों की राय
लखनऊ, 26 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग के प्रतिभागी ब्राजील, चेक रिपब्लिक, इण्डोनेशिया, स्पेन एवं भारत के छात्रों ने आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर से कहा कि हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया में शान्ति व अमन हो, कहीं युद्ध न हो, कहीं आपसी वैमनस्य न हो और कहीं मानवाधिकारों का हनन न हो। इन्हीं विषयों पर बातचीत करने को हम बच्चे यहाँ एकत्रित हुए हैं और हमारा इरादा है कि हम सारी दुनिया में एकता का पैगाम पहुँचायें। अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग के प्रतिभागी छात्र आज प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर बातचीत की। विदित हो कि सी.एम.एस. की मेजबानी में अन्तर्राष्ट्रीय सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग ‘लेट्स वर्क इट आउट’ का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई तक किया जा रहा है। यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग ‘कान्फ्लिक्ट एण्ड रिजोल्यूशन’ विषय पर आयोजित की जा रही है जिसमें पाँच देशों के 12 से 13 वर्ष उम्र के छात्र अपने टीम लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रत्येक छात्र दल में तीन बालक व तीन बालिकाएं सम्मिलित हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग का उद्देश्य सम-सामयिक विषयों पर बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा को बढ़ावा देना है।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिभागी छात्रों ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग में हमें अपने ही जैसे विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को जानने-समझने का अनूठा अवसर मिल रहा है। यहाँ हम खुले मन से अपने विचारों को अभिव्यक्त कर पा रहे हैं और यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि विश्व में एकता व शान्ति को कैसे अक्षुण्ण रखा जा सकता है, ताकि बड़े होकर हम विश्व में अमन-चैन कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
इससे पहले, विभिन्न देशों से पधारे इन बाल प्रतिभागियों ने बड़े ही अनूठे अंदाज में अपना परिचय दिया तथापि सी.आई.एस.वी. गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने एकता, शांन्त व सौहार्द से भरपूर लघु विश्व का अभूतपूर्व दृश्य उपस्थित किया। इस अवसर पर नन्हें प्रतिभागियों ने अपने-अपने देशों के गीत-संगीत का अनूठा समाँ बाँधकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूथ मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री अनिल कुमार मिश्रा, डेप्युटी रजिस्ट्रार, फर्म, सोसाईटीज एवं चिट्स, उ.प्र, ने कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग की मेजबानी के माध्यम से विभिन्न देशों छात्रों को एक मंच पर व्यक्तित्व विकास, दक्षता एवं ज्ञान का अवसर उपलब्ध करा रहा है जिसकी मदद से भावी पीढ़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनेगी।
सी.आई.एस.वी. इण्डिया चैप्टर के प्रेसीडेन्ट, सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि नन्हें-मुन्हेंं बच्चों की यह अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग हमें सचेत करती हैं कि हमें बच्चों की बातों को पूरे मनोयोग से सुनना-समझना होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुन्दर संसार की परिकल्पना को साकार करना होगा। सी.आई.एस.वी. यूपी चैप्टर की सेक्रेटरी एवं सी.एम.एस. के क्वालिटी एजूकेशन एवं इनोवेशन विंग की हेड सुश्री सुष्मिता बासु ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग में विभिन्न देशों के नन्हें-मुन्हें बच्चे एक-दूसरे से विचार-विमर्श तो कर ही रहे हैं, साथ ही मित्रता, सौहार्द, आपसी भाईचारे से ओतप्रोत एक नई विश्व संस्कृति का निर्माण भी कर रहे हैं। सी.आई.एस.वी. कैम्प डायरेक्टर एवं शिक्षिका सुश्री समता राय ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय युवा मीटिंग मल्टी-लिंगुवल, मल्टी-कल्चरल एवं मल्टी-नेशनल आयोजन है, जिसके माध्यम से विभिन्न देशों के बच्चों के बीच गहरा आत्मीय रिश्ता कायम होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये नन्हें मेहमान पूरे विश्व को अपनी विश्वव्यापी सोच से आलोकित करेंगे।
(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ