जानें, दान करने से किन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी
दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं और अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं।आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है। जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है। ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है। अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं। परन्तु बिना सोचे समझे गलत दान से काफी नुक्सान हो सकता है। अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं।
अलग-अलग तरह के दान और उनके लाभ
अनाज का दान-
– इस दान को करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता
– अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा बेहतर होगा
धातुओं का दान-
– धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें
– यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज़ का प्रयोग करें
– धातुओं का दान करने से आयी हुई विपत्ति टल जाती है
वस्त्रों का दान-
– वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है
– उसी स्तर के वस्त्र दान करें, जिस स्तर के वस्त्र आप धारण करते हों
– फटे पुराने या ख़राब वस्त्रों का दान कभी भी न करें
किन लग्नों में किन चीज़ों और किन ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए-
– मेष– सूर्य का दान न करें, मीठी चीज़ों के दान से बचें
– वृषभ- शनि का दान न करें, लोहा दान न करें
– मिथुन- शुक्र का दान न करें, हरी चीज़ों के दान से बचें
– कर्क- चन्द्रमा का दान न करें, सोने के दान से बचें
– सिंह- मंगल का दान न करें, भूमि या मिट्टी की चीज़ों के दान से बचें
– कन्या- बुध का दान न करें, दूध के दान से बचें
– तुला- शनि का और काली चीज़ों का दान कभी करें
– वृश्चिक- मंगल का और पीली चीज़ों का दान न करें
– धनु- सूर्य का और मीठी चीज़ों का दान कभी न करें
– मकर- शुक्र का और तेल का दान न करें
– कुम्भ- शनि का और दान चीज़ों का दान कभी न करें
– मीन- मंगल का और लाल चीज़ों का दान न करें
– तेजस्वनी पटेल, पत्रकार
(+91 9340619119)